Pratikar News
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 25 भी 2021
पुरी खबर घुग्घुस:- वणी मार्ग किनारे पर बंगाली कॅम्प के पास एक खडी ट्रक के पीछे कार घुसने से कार के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना मे कार चालक कि हालत नाजूक बताई जा रही है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार दि 25 मई रात 8.30 बजे डग्गा चालक संतोष रमेश किरार उम्र (30) वर्ष गांधी नगर निवासी अपने जीजा कि कार क्र. MP 28 CA 4873 से वणी के लिए जा रहे थे, कि रास्ते बीच घुग्घुस बंगाली कॅम्प के पास रोड के किनारे अंधेरे मे कतार मे लगी संतोष वर्मा (जय संतोषी मां ट्रान्स्पोर्ट) कि ट्रक क्र . MH 34 BG 6849 के पीछे से कार घुस गई। इस दुर्घटना मे कार चालक संतोष किरार गंभीर अवस्था मे वेकोली राजीव रतन अस्पताल मे प्रथम उपचार कर चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल मे रेफर किया गया है। घुग्घुस पुलीस घटणा स्थल मे पहुचकर दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
ट्राफिक व्यवस्था की अनदेखी के कारण दुर्घटना?
- जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर हर समय मुख्य मार्ग के किनारे पर वाहन खड़े रहते हैं पर ट्रैफिक निरीक्षक ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जिससे आज इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई। यदि समय रहते ट्राफिक निरिक्षक कर्तव्य निष्ठा दिखाते और मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों पर कार्यवाही की करते तो शायद आज किसी निर्दोष व्यक्ति की जान पर ना बन आती।