Pratikar News
(NILESH NAGRALE)
07 Apr 2021
भुजबल ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर ‘शिव भोजन’ थाली अब ‘पार्सल’ के रूप में दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के नए प्रतिबंधों के मद्देनजर, सभी होटल और रेस्तरां केवल ‘पार्सल’ के रूप में ही भोजन मुहैया कराएंगे ताकि सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, शिव भोजन केन्द्रों पर भी खाना ‘पार्सल’ के रूप में दिया जाएगा। एक थाली की कीमत अब भी पांच रुपये ही रहेगी।’’