नागपूर..
*हमारी दिपाली जल्द से जल्द ठिक हो जाए: मेरी एक मंगल भावना…!!!*
*डॉ. मिलिन्द जीवने ‘शाक्य’,* नागपुर १७
मो.न. ९३७०९८४१३८
कभी कभी कुछ लोग अपने हसमुख भाव से, मन में एक अलग जगह बना लेते है. और कुछ कारणवश, गलती होने पर दुर हो जाते है. परंतु जब उन्हे गलती का अहसास हो जाता है, वे पास भी आ जाते है. यहां सवाल *”गलती के अहसास”* का है…!!! और वे लोग आगे जाकर, निश्र्चित ही बडे हो सकते हैं. परंतु कुछ लोग तो, *”गलती पर गलती”* कर जाते है. वे झुट का भी सहारा लेते है. खुद को जादा होशियार समजते है. और धोका भी दे जाते है. *”प्रेम, सत्यवादीता, प्रामाणिकता, अपनापण, समर्पण, अहसास, शब्द की निष्ठता, शार्ट कट से दुर रहना हो – आदी शब्दों को, तोड मरोड कर देते है. इस मानसिकता के लोग, कभी बडे नहीं होते…! और आगे भी नहीं बढ सकते.”* कभी कभी वे लोग, अपनी भाषा का स्तर भी गिरा देते है. यह सभी विषय भाव लिखने का, मेरा एक प्रयोजन है. *हमारी सी. आर. पी. सी. टीम, यह हमेशा आदर्श वाद की बुनीयाद पर खडी रहे…!!!* संघटन की प्रती पुर्णत: समर्पित हो – एकनिष्ठ हो – अपने संघटन नेता के व्हिजन को समझे …!!!
हमारी *”दिपाली शंभरकर…!!!”* यह एक ऐसा चेहरा है, जो हमेशा हसमुख दिखाई देता है. आज वो अस्पताल में, अपने जीवन के साथ संघर्ष कर रही है. वे मेरी पुराने पदाधिकारी वर्ग में से, एक है. सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की “राष्ट्रीय सचिव” है. CRPC महिला विंग की “राष्ट्रीय संघटक” है. CRPC वुमन क्लब की “राष्ट्रीय महासचिव” है. वह मेरा बहुत अच्छा हात है. एक बहुत अच्छा वक्ता है. एक अच्छा अदाकारा है. दीपाली ने चार मराठी मुव्ही में, अभिनय किया है. कई शार्ट फिल्म – नाटकों में भी अभिनय किया है. वे अच्छी डांसर भी है…! ऐसे मेरे प्रिय पदाधिकारी का, यह जीवन संघर्ष मुझे बहुत वेदना दे रहा है. जो मेरे मन में, एक जगह बनाने में सफल हुयी है. *”मैं मेरे तमाम पदाधिकारी वर्ग को, प्रेम भाव से यही कहना चाहुंगा कि, आप भी उसी तरह जगह बनाये. और वह जगह कभी ना तुटे, इसके लिये भी हमेशा सजग रहे…!!!”*
मैं दिपाली के जल्द से जल्द, स्वस्थ भाव होने की मंगल कामना करता हुं. और आप सभी पदाधिकारी वर्ग को भी, स्वस्थ भाव रहने की आशा करता हुं…!!
संकलन
डॉ मिलिंद जिवने